'जन्मदिन मुबारक साहब', इरफान खान की जयंती पर छलका पत्नी सुतापा सिकदर का दर्द

[ad_1]

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की मंगलवार को 58वीं जयंती हैं। आज वह हमारे बीच भले ही न हो मगर उनकी शानदार फिल्में उन्हें कभी हमारे बीच से दूर नहीं होने देंगी। अभिनेता को उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत के सितारों ने भी याद किया। वहीं, इरफान खान की पत्नी ने दिवंगत पति के लिए एक बेहद भावुक कविता लिखी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव सुतापा सिकदर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल के जज्बात को शेयर करते हुए अपनी पीड़ा को भी फैंस के साथ बयां किया।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक कविता को पोस्ट कर सुतापा ने कैप्शन में लिखा, “मुश्किल कि कैसे कहें तुमसे मोहब्बत अपनी, लब्ज हैं कि आबरू बचा लेते हैं। जन्मदिन मुबारक इरफान साहब, याद आती है।”

कविता कुछ ऐसे है, “मुझे नींव में सुकून है, ख्वाहिश नहीं कि मकान हो जाऊं। जहां जिस्म को राहत रूह को चैन मिले, ऐसा शमशान हो जाऊं। कोई बड़ी चाहत नहीं मुझे अभिनय से, बस इतना हो कि मौत से पहले, मैं इरफान हो जाऊं।”

दिवंगत अभिनेता इरफान की पत्नी और उनके बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर उनसे जुड़े पोस्ट को साझा करते रहते हैं। बाबिल ने हाल ही में अपने पिता के लिए एक भावुक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबा मुझे आपकी हमेशा याद आती है। वहीं, बाबिल ने पिता को खोने के बाद अपनी मां से एक पोस्ट में कहा था कि मेरी जिंदगी चल रही है क्योंकि आप मौजूद हैं।

भावुक वीडियो में मां के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी उनकी वजह से चल रही है।

बाबिल ने अपने दिवंगत पिता और अभिनेता इरफान के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था। क्लिप में, इरफान और अक्षय कुमार दोनों से उनके बेटों की आकांक्षाओं के बारे में पूछा गया था। जवाब में अभिनेता ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया था कि उनका बेटा अब भी यह तय करने की कोशिश कर रहा है।

इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा था, “जब राजीव मसंद ने अक्षय कुमार और बाबा से पूछा कि आपके बेटे उस उम्र में होंगे जहां (अपने करियर के बारे में) तय कर रहे होंगे, तो बाबा ने तुरंत टोकते हुए कहा कि ‘मेरा बेटा अभी तय नहीं कर पाया है।’ जब बाबा ने वह इंटरव्यू दिया था, तब मैं जीवन में खोया हुआ था और मैं आज भी उस ईमानदारी पर खुशी से हंसता हूं जिसके साथ उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा तय नहीं कर पाया है।”

–आईएएनएस

एमटी/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button