दिल्ली में 'जीवन रक्षा योजना' कामयाब होगी: अशोक गहलोत

[ad_1]

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर देने वाली ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने योजना को लेकर कहा कि यह दिल्ली के हर एक परिवार के लिए लागू होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके सवालों के जवाब दिए। दिल्ली में ‘जीवन रक्षा योजना’ कितनी कामयाब होगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में हो सकती है तो दिल्ली में क्यों नहीं हो सकती। यह योजना दिल्ली के हर एक परिवार के लिए लागू होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में सबसे बड़ी बात है कि इसमें कोई बंदिश नहीं है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के समर्थन में कई पार्टियां आ गई हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। ये फैसले हाईकमान के स्तर पर होते हैं।

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने दिल्लीवासियों के ‘प्यारी दीदी योजना’ के बाद अब बुधवार को अपनी दूसरी गारंटी का भी ऐलान कर दिया है। पार्टी दूसरी गारंटी ‘जीवन रक्षा योजना’ है, जिसमें हर दिल्ली वाले को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा का वादा किया गया है।

बता दें कि बीते मंगलवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button