कृषि महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन

आजमगढ़।कृषि महाविद्यालय द्वारा दि 07 जनवरी 2025 को “डिजिटल युग में कृषि-तकनीक और उद्यमिता विषय पर एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आई.सी.ए.आर. – सी.आई.एस.एच. लखनऊ के सहयोग से किया गया I यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। आई.सी.ए.आर.-सी.आई.एस.एच. के वैज्ञानिक डॉ. रवि एस.सी. एवं डॉ. आलोक ने उद्यमिता, व्यावसायिक अवसर की पहचान तथा वित्तीय साक्षरता सरकारी योजनाओं पर युवा मन को जागृत किया। आजमगढ के फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ शाकिब ने फूड सेफ्टी के रोल और उसके कार्यों को विस्तार से बताया । कार्यक्रम में कृषि स्नातक कर रहे 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक अनिल कुमार सिंह , सहायक प्राध्यापक डॉ विमलेश कुमार , डा. संदीप पांडेय , डा. विनोद कुमार, डा. टी.पांडिराज एवं डॉ. अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रकाश यादव थे। कार्यक्रम को विकास आयुक्त एम.एस.एम.ई. मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था।

Related Articles

Back to top button