इजरायली सेना को गाजा में एक व्यक्ति का मिला शव , 7 अक्टूबर 2023 को बनाया गया था बंधक

[ad_1]

यरूशलम, 9 जनवरी (आईएएनएस)। गाजा के राफा क्षेत्र में एक सुरंग से एक शव बरामद किया गया है। शव की पहचान यूसुफ जियादने के तौर पर हुई है। इजरायली सेना द्वारा बताया गया कि यूसुफ जियादने को 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान हमास ने अपहरण कर लिया था।

इजरायल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन में जियादने (53) की मंगलवार को मृत होने की पुष्टि की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने बुधवार को बताया कि उसकी कैद में मौत हुई है। उसके बेटे हमजा को भी बंधक बनाया गया था।

जियादने और उसके तीन बच्चों हमजा (22) बिलाल (18) और आयशा (17) का किबुत्ज होलिट में काम करते समय अपहरण कर लिया गया था। बिलाल और आयशा को नवंबर 2023 में कैदियों की अदला-बदली के दौरान रिहा कर दिया गया।

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के दौरान बंदी बनाए गए 251 लोगों में से लगभग 100 गाजा में ही हैं, जिनमें से 36 के मारे जाने की आशंका है।

यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब वार्ताकार कतर की राजधानी दोहा में संभावित युद्धविराम-बंधक समझौते पर नए सिरे से बातचीत के लिए बैठक कर रहे हैं, हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि हमास ने रिहा किए जाने वाले इजरायली बंधकों की नाम सूची उपलब्ध नहीं कराई है।

नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा, “हमास ने अभी तक (इजरायली) बंधकों की नाम सूची हस्तांतरित नहीं की है।” उन्होंने पूर्व मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें हमास के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि समूह 34 बंधकों को रिहा करने पर सहमत हो गया है।

कान टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन की ओर से कहा गया था कि फिलिस्तीनी गुटों को संभावित युद्ध विराम समझौते के पहले चरण के दौरान आदान-प्रदान के लिए इजरायली मेजबानों की सूची तैयार करने और सौंपने के लिए एक सप्ताह का समय चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button