आजमगढ़:मौसम विभाग का टावर लगाने के नाम पर महिला से मांगी ओटीपी, एजेंट ने महिला प्रधान से की बदतमीजी

OTP was sought from a woman in the name of installing a weather department tower, the agent misbehaved with the woman head

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव अतरौलिया

अतरौलिया/आजमगढ़ । बता दे कि थाना क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में एक एजेंट द्वारा घूम घूम कर फसल बीमा योजना के तहत मौसम विभाग का टावर लगाने के नाम पर एक आदेश दिखा कर लोगों से ओटीपी मांगी जा रही है वही ओटीपी न देने की स्थिति में एजेंट द्वारा एक महिला ग्राम प्रधान से बदतमीजी भी की गई । स्थानीय लोगों के पहुंचने पर वह एजेंट तमाम तरह की धमकियां देने लगा और अपने उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कहने लगा। इस दौरान मौका पाकर कथित एजेंट आदर्श सिंह वहाँ से फरार हो गया, जिसकी शिकायत कई ग्राम प्रधानों ने किया । इस संदर्भ में जब उस एजेंट से उसके दिए गए नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो उसने अपने गलतियों का हवाला देते हुए उच्च अधिकारियों का नंबर दे दिया और बताया कि मेरा आज पहला दिन था इसलिए मुझसे गलती हुई है। जब इस संदर्भ में जब ओवल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लखनऊ के नीरज पाठक से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ओवल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस प्रोजेक्ट को कलेक्ट कर रही है। यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत विंड्स के नाम से है, वेदर इनफॉरमेशन नेटवर्क सिस्टम । भारत सरकार की यह योजना है इसी योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक मौसम विभाग का छोटा टावर लगाना है, उसके लिए जगह का सर्वे चल रहा है। जगह की सर्वे के लिए हमें सरकार की तरफ से आदेश की प्रति मिली हुई है उसी में सब का नाम नंबर लोकेशन ग्राम पंचायत का नाम सब कुछ दिया गया है। सर्वे एक ऐप के माध्यम से हो रहा है जो एजेंट आदर्श सिंह के मोबाइल में विंड्स के नाम से ऐप है। यह कंपनी से रजिस्टर्ड है और एक दिन पहले ही ज्वाइन किए हैं इनका आई कार्ड उनके पास उपलब्ध होगा। सभी शासनादेश इनके पास है उनकी काफी इन्हें दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधान संतुष्ट नहीं है तो कोई ओटीपी शेयर ना करें। यदि किसी को कोई जानकारी नहीं है तो भी ओटीपी न शेयर करें। अब सवाल यह खड़ा होता है कि अगर भारत सरकार की कोई योजना ग्राम पंचायत स्तर पर लागू हो रही है तो उसकी जानकारी ग्राम प्रधान को क्यों नहीं है और इस योजना के बारे में प्रचार प्रसार क्यों नहीं किया जा रहा ,जिससे लोगों को इसके बारे में जानकारी हो और लोग जागरूक हो? इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शायद कोई योजना आई है जिसके तहत मौसम विभाग का टावर लगाना है यहां एक टावर पहले से लगा हुआ है बाकी जगह की जानकारी नहीं है और ओटीपी देने जैसी कोई जानकारी मुझे नहीं है। कृषि विभाग के एडियो पंचायत से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है और ना ही कोई ओटीपी देने की बात है। ग्राम सचिव ने भी बताया कि इस तरह की जानकारी मुझे नहीं है इसके बारे में पता किया जाएगा। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि भारत सरकार की योजना के बारे में या तो संबंधित विभाग को जानकारी नहीं है या तो घूम रहे कथित एजेंट लोगों को ओटीपी मांग कर साइबर ठगी का शिकार कर रहे हैं? ग्राम पंचायत में घूम कर ग्राम प्रधान से एजेंट मौसम विभाग का टावर लगाने के नाम पर लोगों से ओटीपी मांग रहे हैं अब इसकी जांच के बाद ही मामला सामने आएगा, जबकि अधिकतर ग्राम प्रधान को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button