Shah Rukh Khan was upset by Sanya Malhotra’s actions, the actress herself revealed,सान्या मल्होत्रा की इस हरकत से परेशान हो गए थे शाहरुख खान,खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्टर्स एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान में दिखाई दी हैं। शाहरुख के साथ काम करना सान्या का भी सपना था जो इस फिल्म के माध्यम से पूरा हो गया।सान्या ने अब हाल ही में फिल्म में अपनी भूमिका और शाहरुख के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। सान्या ने कहा कि मैं इस सफलता को एंजॉय कर रही हूं।Famous actors of Bollywood films actress Sanya Malhotra has recently appeared in Shah Rukh Khan’s film Jawan. Working with Shah Rukh was also a dream of Sanya which came true through this film.Sanya now recently shared her role in the film and her experience of working with Shah Rukh. “I am enjoying this success,” Sanya said.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह शाहरुख से बहुत सवाल पूछती थीं तथा एक बार तो शाहरुख ने उन्हें यह तक कह दिया था कि तू दिमाग क्यों लगाती है, दिल से काम कर लिया कर,अपने एक इंटरव्यू में सान्या ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं और मैं काफी एंजॉय कर रही हूं। जब 2 वर्ष पहले मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही थी तब मैंने स्वयं को पिंच किया था। फिलहाल मैं इस सफलता को एंजॉय कर रही हूं तथा फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं। कई ऐसे स्टार्स हैं तथा मेरे जैसे लोग जो उनकी बातों से इंस्पायर होते हैं। मैं उनके कई इंटरव्यूज देखती हूं। उनकी बातों से ही मुझे दुनिया समझने का अवसर प्राप्त होता है। मैं उनसे कई सवाल करती थी। मुझे अवसर प्राप्त हुआ जब उनसे सवाल पूछने का तो खूब सवाल पूछे। उन्हें समझ आ गया कि मैं बहुत अधिक सोचती हूं। तो एक दिन उन्होंने कहा, तू दिमाग बहुत लगाती है, थोड़ा दिल से काम किया कर। मुझे पता लग गया यही उनका मंत्र है। ये बात मेरे मन में बस गई है,शाहरुख सेट पर कैसे थे ये पूछने पर सान्या ने कहा, ‘वह बहुत अच्छे से रहते हैं तथा लोगों से बात करते हैं। उनकी कहानियां सुनते हैं। जब हम जिंदा बंदा की शूटिंग कर रहे थे तब सभी बहुत थक गए थे, मगर शाहरुख सर बिल्कुल नहीं रुके। हम सभी लड़कियां शाहरुख सर के साथ डांस करने के लिए बहुत उत्साहित रही हैं। मैं जल्द होटल जाना चाहती थी तथा अपनी मां को बताना चाहती थी मम्मी मैंने शाहरुख सर के साथ काम किया बिल्कुल साथ में खड़े होकर।’ सान्या से आगे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार छोटा था। इस पर उन्होंने कहा, ‘लोग ये सब फिल्म दंगल के समय से बोल रहे हैं, मगर मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। मुझे पता है जो भी फैसला मैं अपने करियर के लिए ले रही हूं वो सही बैठ रहे हैं। नितेश तिवारी सर ने मुझे दंगल के समय बोला था कि जब भी तुम्हें फिल्म या कोई किरदार मिले तो हमेशा ये देखो कि कैसे तुम अपने किरदार को अपने अभिनय से और मजेदार और जोरदार बना सकते हो। स्क्रीन स्पेस से फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो इससे कि आपका अभिनय कैसा है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button