अजब प्रेम की गजब कहानी,हुस्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को , कोई पत्थर् से ना मारे मेरे दीवाने को
रिपोर्ट:रोशन लाल
लोग बताते है कि जब ‘लैला-मजनू’ फिल्म रिलीज हुयी तो उस समय गली गली बस एक ही गाना सुनने को मिलता था हुश्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को कोई पत्थर से ना मारे दीवाने को लेकिन अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला से सामने आया है।एक दिन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसका प्रेमी उसके घर पहुंच गया। जानकारी होने पर ससुराल वालों ने जब प्रेमी को पीटना प्रारम्भ किया तो विवाहिता प्रेमी को बचाते हुए अपने पती के आगे गिड़गिड़ाने लगी। पत्नी को इस हाल में देख पति को भी उस पर दया आगई और उसने समाज के सामने बड़ा फैसला ले लिया। बोल दिया कि जा जी ले अपनी जिंदगी यह घटना पूरे इलाके में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मामला देवरिया जिले के बरियारपुर गाँव का है। बताया गया है कि एक महिला का एक ब्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान महिला की दूसरे ब्यक्ति के साथ शादी हो गई, लेकिन शादी के बाद महिला अपने प्रेमी को भुला न पाई। दोनों ने अपने प्यार को जिंदा रखा और चोरी-छिपे दोनों मिलते रहे। हाल ही में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उस्के घर पहुंच गया। प्रेमी जैसे ही अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पास पहुंचा तो ससुराल वालों ने दोनों को कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई करने लगे । प्रेमी को पिटता देख विवाहिता अपने प्रेमी से बिनती करने लगी। उसकी जान की भीख मांगने लगी। पति के पैर पकड़ लिया। ये देख पति की नफरत दया में बदल गई। उसने पत्नी को उठाया और परिवारव समाज के सामने बड़ा फैसला ले लिया। विवाहिता के पति ने प्रेमी के घरवालों को बुलाया। घर में पंचायत हुई। प्रेमी और विवाहिता से उनकी रजामंदी पूछी गई। जैसे ही दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की बात जाहिर की वैसे ही पति ने दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करा दी।