Azamgarh :प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:( आर एन एस )जहानागंज थाने की पुलिस ने 70 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस व बिक्री करने वाले उपरकरण के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार,अवगत कराना है कि आज दिनांक 16-01-2025 को व0उ0नि0 हृदयानन्द पाठक मय हमराह, उ0नि0 मदन गुप्ता,मय हमराह को सूचना मिली कि पनचौक बगीचा मे एक घर मे प्रतिबन्धित पशु को काट कर बिक्री कर रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्तियों को पकड़ ली, जिसमें पहले ब्यक्ति ने अपना नाम सद्दाम पुत्र जहीरुद्दीन निवासी पनचौक बगीचा उम्र 32 वर्ष बताया व दूसरा ब्यक्ति अपना नाम फकरुद्दीन पुत्र जहीरुद्दीन निवासी पनचौक बगीचा उम्र 32 वर्ष तथा महिला जो कटे मांस को पन्नी मे भर रही थी म0आ0 शिखा सिंह से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शगुप्ता पत्नी फकरुद्दीन निवासी पनचौक बगीचा उम्र 28 वर्ष बताया । अभियुक्त गण उपरोक्त का यह कार्य धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आयुध अधि0 का दण्डनीय अपराध का बोध कराकर को समय करिब 7.10 वजे कारण गिरफ्तारी बता कर हिरासत पुलिस लिया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 013/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सद्दाम पुत्र जहीरुद्दीन निवासी पनचौक बगीचा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष, 2. फकरुद्दीन पुत्र जहीरुद्दीन निवासी पनचौक बगीचा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष व 3. शगुप्ता पत्नी फकरुद्दीन निवासी पनचौक बगीचा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button