Azamgarh news:जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कालेज द्वारा निशुल्क जांच कैंप लगाया गया
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:ठेकमा आजमगढ़ जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज हरई रामपुर लालगंज … द वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के उपलक्ष्य में जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कालेज द्वारा निशुल्क जांच कैंप ठेकमा बाजार में लगाया गया,जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज हरई रामपुर लालगंज के द्वारा डॉ. सुरेंद्र मौर्य के नेतृत्व में सरायमोहन मोड से लगभग चार किलोमीटर ठेकमा बाजार के आखिरी छोर तक बच्चों द्वारा जागरूक अभियान चलाया गया और ठेकमा रोडवेज पर निशुल्क कैंप लगाकर हर प्रकार के मरीजों की जांच की गई निशुल्क दवा भी दिया गया मरीजो से बातचीत की गई मरीज ने बताया जांच कर दवा भी फ्री दी जा रही है डॉ सचिन ने बताया कि कॉलेज द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है बच्चों द्वारा बीपी शुगर अन्य स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर के निगरानी में किया गया और बच्चों द्वारा आमजन के बीच फार्मेसी के बारे में जागरूक किया गया उपस्थित प्रिंसिपल डॉक्टर आलोक कुमार यादव डॉक्टर अजय डॉक्टर आशुतोष मौर्य डॉक्टर सचिन टीटीयादव डॉक्टर आनंद यादव डॉक्टर अखिलेश कुमार, समाज सेवक सीनोद मौर्य आदि लोगों के देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया !