राशनकार्ड व शौचालय के नाम पर जनता का शौषण शिवसेना
Shivsena exploiting people in the name of ration card and toilet
आजमगढ़। शिवसेना के बैनर तले सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे संगठन द्वारा जनहित में तीन सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। संगठन जिला प्रभारी रितेश राय ने बताया कि मुख्यालय के बाद जनपद के बाजारों में शौचालय की सुविधा नहीं है जिसके चलते महिलाओं को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। दूसरी बात की राशन कार्ड KYC प्रक्रिया के तहत कोटेदारो के शोषण से आमजन परेशान है। इसीलिए अंगूठे के साथ रेटीना प्रावधान भी लागू किया जाए। तीसरी बात कि किसान सम्मान निधि व अन्य सरकारी सुविधा को लेकर आए दिन KYC की अफवा या ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी सुविधाओं की जानकारी न होने के चलते गरीब झांसे में आ जाता है। ऊपर से अधिकारीयों द्वारा भी कभी ग्रामीण क्षेत्रों में आकर जांच करने की बजाय दूध का पहरेदार बिल्ली को बना दिया जाता है। संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करे। इस दौरान प्रवेश राय, अरविंद विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार, लाल बहादुर बिंद, विवेक बिंद, राहुल कुमार, कौशल गिरी आदि मौजूद रहे।