Azamgarh :गुमटी का दरवाजा तोड़ चोरों ने उड़ाए हजारों के माल
गुमटी का दरवाजा तोड़ चोरों ने उड़ाए हजारों के माल
रिपोर्टर आनन्द गुप्ता
अहरौला
अहरौला आजमगढ़ ::अहरौला थाना परिसर से 100 मीटर दूरी पर स्थित अहरौला बाईपास के पेट्रोल पंप के बगल में बेखौफ चोरों ने गुमटी का दरवाजा तोड़कर हजारों का माल एवं नगदी लेकर फरार हो गए बताते चले की माता प्रसाद पाण्डेय पुत्र हरिराम पाण्डेय निवासी ग्राम मतलूबपुर के खुर्द गांव मूल निवासी थे जो अपनी आजीविका के लिए अहरौला बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के बगल में गुमटी में बिस्किट टॉफी पान की दुकान किए थे रात लगभग 12:00 बजे के बाद बेखौफ चोरों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए गुमटी का दरवाजा तोड़ 20000 का सामान खाने पीने का और गल्ले में रखा हुआ नगद 2000 लेकर फरार हो गए सुबह जब आते जाते लोगो ने देखा तो शोर शराबा किया उसके काफी भीड़ जमा हो गई उसके बाद माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा 112 नंबर डायल कर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुट गई