पंजाब नेशनल बैंक शाखा का हुआ शुभारंभ
Punjab National Bank branch inaugurated
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:नगर पंचायत कटघर लालगंज में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का फीता काटकर व संस्थापक लाला लाजपत राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जोनल मैनेजर दीपक सिंह ने शुभारंभ किया । शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोनल मैनेजर दीपक सिंह ने कहा कि बैंकिंग जगत की कोई भी ऐसी सुविधा नहीं है जो पंजाब नेशनल बैंक मे उपलब्ध न हो। लाला लाजपत राय ने हमारे अंदर जो मंत्र फूका था। हम इस देश के बैंक है व इस देश की सबसे बेहतर सेवा के लिए है। हम उस पर कायम हैं आगे भी कायम रहेंगे ।नई-नई तकनीक को अपनाने मे व अपने ग्राहकों तक पहुंचने में हम बहुत आगे है । हमारा पीएनबी वन का ऐप आ गया है हम घर बैठे कुछ भी कर सकते है । आप कहीं का खाता भी घर बैठे अपनी पसंदीदा शाखा में ट्रांसफर कर सकते है । पहले एक शाखा से दूसरी शाखा में खाता ट्रांसफर करना कठिन कार्य था । पीएनबी वन बीज एप आ गया है । हमारे जितने भी बिजनसमैन ग्राहक है उनके लिए उपलब्ध है । कार्यक्रम को मंडल प्रमुख अमित कुमार , नवीन कुमार सिंह , शाखा प्रबंधक डीके गुप्ता , हामिदअली एडवोकेट , पंकज यादव सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर संजीत कुमार प्रबंधक मेहनाजपुर , राहुल चौधरी , रविप्रकाश मौर्य , उपशाखा प्रबंधक लालगंज वीरेंद्र कुमार विद्यार्थी , प्रमोद कुमार , नामित गुप्ता , संजय कुमार यादव , डा0 सतीश चन्द्रा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा , सतीश सेठ ,अरविन्द कुमार गुप्ता रिन्कू , कलामुद्दीन , दिव्याशीष शुक्ला , केशव सोनकर , अजय कुमार गुप्ता , अरुण प्रताप सहित बैक के अन्य ग्राहक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।