दिल्ली प्रीमियर लीग : नेशनल यूनाइटेड का धमाका, तरुण संघा ने सुदेवा को हैरान किया
[ad_1]
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग में खेले गए एकतरफा मुकाबले में आज यहां नेहरू स्टेडियम मैदान पर नेशनल यूनाइटेड एफसी ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए l नेशनल यूनाइटेड ने अपने स्टार स्ट्राइकर गोपी सिंह के दो शानदार गोलों की मदद से फ्रेंड्स यूनाइटेड को आसानी से हराने के साथ साथ पहली पांच टीमों में भी स्थान सुनिश्चित किया l एक गोल सेगोहाओ ने जमाया l पिछले मुकाबले में रॉयल रेंजर्स को हैरान करने वाली नेशनल के तेवर पूरी तरह आक्रामक नजर आए जिसे खिलाडियों ने बेहतर तकनीक औऱ मौकों का फायदा उठा कर साकार कर दिखाया l अग्रिम पंक्ति ने आसान मौके गंवाए वरना हार का अंतर बड़ा हो सकता था l
दिन के दूसरे मैच में यूनाइटेड भारत ने वाटिका फुटबाल क्लब को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक छीन लिया तो तीसरे औऱ अंतिम मैच में सुदेवा फुटबाल क्लब को तरुण संघा ने फुटबाल का पाठ पढ़ाते हुए 2-2 की बराबरी पर रोका औऱ अंक बांटने पर विवश किया l सुदेवा के लिए तुषार कुमार औऱ मेति ने गोल जमाए, जिन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच ओलेन सिंह ने बराबर कर दिखाया l
पहली डीपीएल की विजेता वाटिका औऱ अंक तालिका में फिसड्डी यूनाइटेड भारत के बीच खेला गया मैच औसत दर्जे का रहा औऱ बराबरी पर छूटा l ज़हान के गोल से यूनाइटेड भारत ने बढ़त बनाई लेकिन आदित्य के गोल से वाटिका ने बराबरी पा ली l
दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला सुदेवा औऱ तरुण संघा के बीच रहा l पहले हाफ में दो गोल जमा कर सुदेवा ने अपनी जीत लगभग तय कर ली थी लेकिन ओलेन सिंह के हरकत में आते ही पासा पलट गया l ओलेन ने 51वें मिनट में पहला औऱ लम्बी सीटी से चंद सेकंड पहले दूसरा गोल जमाया औऱ अपनी टीम को हार से बचा लिया।
–आईएएनएस
आरआर/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ