आजमगढ़:सुभासपा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्षेत्र में किया तूफानी दौरा,ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

रिपोर्ट:राकेश चतुर्वेदी
मेहनगर/आजमगढ़:स्थानीय विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय शंकर राय ने जहा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना वही आकस्मिक निधन पर परिवार के लोगों को सांत्वना दी। बताते चले कि बाबू की खजूरी गांव में दुर्गविजय पुत्र श्यामदेव व सोनू राजभर पुत्र बेचू राजभर का आकस्मिकनिधन होने पर उनके आवास पर पहुचकर परिवार के लोगो को जहा ढाढस बढ़ाया वही दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा को शांति दी। इसी क्रम बेनुपुर गांव निवासी कर्मी देवी का भी निधन होने पर उनके घर पहुच कर सांत्वना दिया। इस मौके पर धर्मेंद्र राजभर जिलाध्यक्ष,महंगू वर्मा,भोजू राजभर,राकेश राजभर,पूर्व प्रमुख श्यामदेव राजभर आदि लोग मौजूद रहे।



