आजमगढ़:जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ एक दिवसीय बैठक संपन्न

आजमगढ़:होटल गोल्डेन फार्च्यून, आजमगढ़ में कैलाथ सत्यार्थी चिड्रेन फॉउडेशन (बचपन बचाओ आन्दोलन) द्वारा सहायतित जन विकास संस्थान के द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ एक दिवसीय बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह जी द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि बाल विवाह, बालश्रम और जरूरतमंद बच्चों की निगरानी और लाभ दिलवाने के लिये ग्राम स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। बाल श्रम को लेकर श्रम परिर्वतन अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय जी ने कहा कि यदि कही कोई भी बच्चा बालश्रम करता मिलता है तो उसको रेस्क्यू किया जायेगा और इस कार्य के लिये संस्थान का पूर्णरूप सहयोग होगा।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी बी0एल यादव ने कहा कि बाल विवाह एक कानूनन अपराध है और बाल विवाह करवाने में जो भी सम्मलित होगे सभी दोषी होते है और सभी को सजा का प्रावधान है। जन विकास संस्थान के सचिव राजमणि ने बताया कि संस्थान बच्चों को न्याय तक पहुच परियोजना के तहत विकास खण्ड ठेकमा के 50 गावों को बाल विवाह मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया है, जिसके लिये कार्यकर्ता नियमित हासिये/ वंचित समुदाय के साथ जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालय में बच्चों के साथ कार्यक्रम, महिला और पुरुषों के समूहो के साथ और घर-घर जाकर शपथ ग्रहण कार्यक्रमों को कर रही है, इसके साथ ही साथ विभागों के साथ मिलकर पिड़ित बच्चों की न्याय तक पहुंच हो, उसके लिये पैरवी भी कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रजनीश जी ए०एच०टी०यू० प्रभारी अभयराज मिश्र केन्द्र प्रबन्धक सरिता पाल जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र विनयकान्त सोसल वर्कल काउन्सलर नसरीन, लीला देवी रीना सरोज तारामती सूर्यभान आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट मैनेजर हरिकेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button