Azamgarh:हत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा प्रमोद कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 रामकेवल प्रजापति सा0 माहीगंज थाना रुद्रपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता डेण्टल कालेज के बगल मे MV जनसेवा केन्द्र (पवन दुबे जी) ने थाना सिधारी पर लिखित तहरीर दी कि खेमऊपुर तिराहे पर चार-पांच व्यक्ति द्वारा रोक कर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा से मारना पीटना जिससे इलाज के लिए जाते समय रास्ते मे बेहोश हो जाना तथा जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 23/25 धारा -115(2)/352/351(2)/110/3(5) बीएनएस बनाम –1.नीरज यादव पुत्र व पता अज्ञात 2. प्रहलाद यादव पुत्र व पता अज्ञात 3.दो-तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया ।
आज शुक्रवार को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रहलाद यादव पुत्र रामप्रवेश यादव ग्राम इटौरा थाना सिधारी जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष को खेमऊपुर मार्ग डेन्टल कालेज के पास बह्दग्राम इटौरा से समय करीब 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के निशा देही में मुकदमा उक्त की घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी डण्डा को वहीं पास के झाड़ी से बरामद किया गया ।

Related Articles

Back to top button