अनुपम खेर ने कराई ‘द रियल आयरन फैमिली’ से फैंस की मुलाकात

[ad_1]

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया। इसमें वह ‘द रियल आयरन फैमिली’ के बारे में जानकारी देते नजर आए। अभिनेता ने इस फैमिली से जुड़ा एक किस्सा भी बताया।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। एक वीडियो को शेयर करते हुए खेर ने कैप्शन में लिखा, “ ‘द रियल आयरन मैन फैमिली’ कुछ दिन पहले पुणे से एक परिवार मेरे ऑफिस आया था। उस परिवार के तीन सदस्य पिता, पुत्र और बहु ने ‘आयरनमैन’ और ‘ट्रायथलॉन’ में भाग लिया।”

अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘विजय 69’ का जिक्र करते हुए आगे बताया, “पिता नवनाथ ने ट्रायथलॉन में भाग लेने से पहले प्रेरणा के लिए मेरी फिल्म ‘विजय 69’ देखी। मैंने तो रील (फिल्म में) में हिस्सा लिया था, लेकिन नवनाथ ने तो वास्तविक रूप से कमाल कर दिखाया! उनके बेटे राहुल और बहू स्मिता, जो पेशे से डॉक्टर हैं, वो भी आयरनमैन में भाग ले चुके हैं! इनके कोच चैतन्य इनको मुझसे मिलवाने लेकर आए थे।”

अभिनेता ने इस दिन के लिए आभार जताते हुए आगे लिखा, मैं नेटफ्लिक्स, यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर अक्षय रॉय का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने ‘विजय 69’ जैसी फिल्म बनाकर न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया है! जय हो।”

इससे पहले अनुपम खेर ने सतीश कौशिक संग बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दोस्ती के 47 साल की झलक दिखाई थी। अभिनेता ने बताया था कि वह अपने दिवंगत अभिनेता और खास दोस्त सतीश कौशिक को बहुत मिस कर रहे हैं। भावुक पोस्ट में उन्होंने अपने दर्द को बयां किया था।

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अपने अभिनय से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने देश में 1975 में लगाए गए आपातकाल के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है। वह ‘जेपी’ और ‘लोकनायक’ के नाम से मशहूर थे।

गत 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर और कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, विशाक नायर समेत अन्य मंझे हुए कलाकार अहम भूमिका में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button