सीआरपीएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली, पुलिस को किया कॉल, फिर कर ली खुदकुशी

[ad_1]

भोपाल, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीआरपीएफ के जवान ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और घटना की जानकारी कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

जवान ने पहले सरकारी राइफल से पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कमरे में दो शव पड़े थे। एक शव सीआरपीएफ के जवान का था, तो दूसरा शव उसकी पत्नी का। पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर लिया है।

भोपाल के सीपी हरिनारायणचारी मिश्रा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि ग्रीन पार्क कॉलोनी से ऐसी शिकायत आई है। वहां एक सीआरपीएफ के जवान ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ के जवान की कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब मकान में प्रवेश किया गया, तो जवान का शव खून से लथपथ मिला। उसके शव के पास ही उसकी पत्नी का शव भी पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि दोनों को कितनी गोली लगी है। जवान ने पत्नी को गोली क्यों मारी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से सर्विस राइफल और आठ कारतूस भी मिले हैं।

सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में दंपति रहते थे। इनके दो बच्चे भी हैं। जवान रविकांत के दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में ही नौकरी करते हैं। रवि 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। पुलिस के अनुसार, वह मूलरूप से भिंड का रहने वाला था। इस घटना के पीछे प्रथम प्रथम दृष्टया परिवार में कलह का मामला नजर आ रहा है। वर्तमान में जवान की पोस्टिंग बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में थी।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button