मध्य प्रदेश : पन्ना सीमेंट फैक्ट्री हादसे में चार मजदूरों की मौत की पुष्टि, बचाव कार्य जारी (लीड-1)

[ad_1]

पन्ना, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिला स्थित जेके सीमेंट के एक प्लांट में गुरुवार सुबह हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 15 अन्य मजदूर घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पन्ना जिले के पवई के सिमरिया थाना क्षेत्र में पगारा में फैक्ट्री के निर्माणाधीन हिस्से का स्लैब गिरने से मलबे के नीचे बड़ी संख्या में मजदूर दब गए जिनमें से चार की मौत हो गई है। घायल 15 मजदूरों को उपचार के लिए कटनी जिला चिकित्सालय भेजा गया है। सुबह जिस समय यह हादसा हुआ, वहां बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। कई मजदूर मलबे में दब गए।

पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार ने हादसे में चार मजदूरों की पुष्टि की है। स्थानीय विधायक प्रहलाद लोधी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।। इस हादसे के बाद स्थानीय सांसद और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश दिए।

सुबह शुरू हुआ राहत कार्य देर शाम तक जारी रहा। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। किसी को भी संयंत्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। सीमेंट प्लांट के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा रहे और संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन भी चिंतित दिखे।

यह हादसा कैसे हुआ इसके बारे में प्लांट के अधिकारी मौन हैं। फिलहाल यही कहा जा रहा है कि निर्माणाधीन हिस्से का स्लैब अचानक ढह गया और वहां काम कर रहे मजदूर बड़ी संख्या में दब गए । कटनी अस्पताल में उपचार करा रहे मजदूरों ने बताया है कि वे काम कर रहे थे, तभी निर्माणाधीन इमारत के ऊपरी हिस्से का स्लैब गिर गया। उसके नीचे कई मजदूर दब गए।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button