Azamgarh:पल्सर बाइक मुर्गा लदी पिकअप में घुसी एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
पल्सर बाइक मुर्गा लदी पिकअप में घुसी एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम।
रिपोर्टर इंद्रेश राना
अजमतगढ़ आजमगढ़
रौनापार थाना क्षेत्र के कादीपुर में सड़क किनारे खड़ी मुर्गा लदी पिकअप में पल्सर सवार दो युवक बाइक लेकर पीछे से घुसे इलाज के दौरान एक की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल मौत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को लगभग पांच बजे बिलरियागंज रौनक पर मार्ग पर स्थित कादीपुर बाजार में सड़क किनारे मुर्गा लदी पिकअप खड़ी थी वहीं पल्सर सवार आसिफ पुत्र सिद्धू उम्र 18 वर्ष निवासी करमैनी व मौवजिर पुत्र महताब उम्र 19 वर्ष निवासी करमैनी पिकअप में पीछे से घुस गए जिसमें दोनों को गंभीर रूप से चोट आई स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के आजमगढ़ शहर में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं रौनापार थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि इलाज के दौरान आसिफ की मौत हो गई वहीं मौवजिर की हालत गंभीर बनी हुई है मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर रोना पर पुलिस ने पहुंचकर पल्सर पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया।