देवरिया के पोखारभिंडा निवासी मां-बेटी की महाकुंभ में हुई मौत। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

रामपुर कारखाना, देवरिया, संगम नगरी प्रयागराज में भगदड़ में देवरिया की मां-बेटी की मौत हो गई। और उनके रिश्तेदार को हल्की चोटें आई हैं। मां-बेटी की मौत की सूचना आने के बाद परिजनों में मातम छा गया है। परिवार के लोग मां-बेटी के शव का इंतजार कर रहे हैं। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पोरखरभिंडा निवासी सनकेशा देवी (65) पत्नी ठाकुर कुशवाहा की बेटी लाली (37) की शादी गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम भावपुर के रहने वाले बृजमोहन कुशवाहा के साथ हुई है। लाली अपनी मां सनकेशा देवी को मौनी अमावस्या पर स्नान कराने के लिए प्रयागराज पति के साथ गईं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात प्रयागराज नोज में जहां भगदड़ हुई, उसी घाट पर मां-बेटी भी थीं। भगदड़ में सनकेशा देवी और उनकी बेटी लाली दोनों की मौत हो गई, जबकि बृजमोहन को हल्की चोटें आई हैं। मौत की सूचना जब घर आई तो परिवार में मातम छा गया। बृजमोहन ने बताया कि भगदड़ के समय अचानक उनके ऊपर भीड़ चढ़ गई। जिससे पत्नी व सास को वह उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

बृजमोहन आटो चलाकर परिवार की जीविका चलाते हैं। उनको एक बेटी रोशनी, दो बेटे दीपू व ईशू हैं। लाली की मौत से तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।

सनकेशा देवी को एक बेटा अरविंद व एक बेटी लाली थी। लाली अपनी मां को बहुत मानती थी। जब भी कहीं तीर्थ पर जाती थी तो साथ जरूर लेकर जाती थी। हादसे में एक साथ मां-बेटी की जान चली गई। मां व बहन की मौत की सूचना मिलते ही अरविंद दहाड़ मारकर रोने लगे।

Related Articles

Back to top button