सफाई कर्मचारी संघ ने किया रमेश बिधूड़ी का समर्थन, केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप

[ad_1]

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन में सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित हुए।

सफाई कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक उनको स्थाई करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। सफाई कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए बताया कि कई सालों से वे अस्थायी रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन उनका पक्का नहीं किया गया। ऐसे में कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। मुझे उम्मीद है कि जब भाजपा सत्ता में आएगी तो उनकी स्थिति में सुधार करने के साथ उन्हें स्थाई करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।

सफाई कर्मचारियों ने यह भी कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे और सरकार से अपने को स्थाई करने की मांग को लेकर आवाज उठाते रहेंगे।

सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं का कहना है कि वे अब तक इस मुद्दे पर कई बार आम आदमी पार्टी सरकार से संवाद करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भगवान के स्वरूप थे, जिन्होंने प्रभु राम के बारे में रामायण लिखा था। वैसे समाज के वंशज आज मुझे समर्थन दे रहे हैं और यह सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को बराबर लेकर चलना जानती है, ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमें सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। मैं वाल्मीकि समुदाय का बहुत आभारी हूं।

दिल्ली की हॉट सीट बन चुकी कालकाजी विधानसभा सीट पर भाजपा बीते तीन दशक से जीत दर्ज नहीं कर पाई है। इस बार भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। बिधूड़ी पूर्व में दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद रहे हैं। इस सीट पर 15 साल तक अपना दबदबा रखने वाली कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है। बीते तीन चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने इस बार यहां से अलका लांबा, तो आप ने मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय लड़ाई दिलचस्प है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button