स्कूल प्रांगण मे विधिविधान से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व,सपा प्रवक्ता चंचल यादव ने स्कूल मे उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को दिया आशीर्वाद

Basant Panchami festival was celebrated with due rites in the school premises, SP spokesperson Chanchal Yadav attended the school and blessed the students

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज के बग़ैला वर्ड मे स्थित न्यूज़ लोटस वैली इंटर नेशनल स्कूल के प्रांगण मे बसंत पंचमी का पर्व विधि विधान से मनाया गया।इस मौक़े पर सपा के प्रवक्ता चंचल यादव ने मीडिया से वार्ता लाप मे छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे ही देश के अच्छे भविष्य और कर्णधार है ।उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, उनलोगों ने इस इलाके मे अच्छी शिक्षा देने लिए एक अच्छा स्कूल बनाया है।जो बधाई के पात्र हैँ। इस मोके पर अभिशेख सिंह,चंद्रपाल सिंह,धीरज सिंह,अमलेश तिवारी,पवन यादव,भूपेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे।विद्यालय प्रांगण मे आयोजित पूजा समारोह के बाद विद्यालय परिवार द्वारा छात्र छात्राओं और अग्न्टूकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस संदीप चौरसिया द्वारा आये हुए मेहमानों का स्वागत करके जल पान कराया जाता था। कार्य क्रम के अंत मे विद्यालय प्र्बन्ध्क द्वारा आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button