बिलरियागंज मे घरों का गंदा पानी गली,सडकों पर बहाने के लिए अब जानता नाही होगी मजबूर,जल निगम यह समस्या बहुत जल्द करेगा दूर
Now people will not be forced to let the dirty water of their houses flow on the streets in Bilariaganj, Jal Nigam will solve this problem very soon
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़
नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की तरह ही बिलरियागंज में अब आम जनता को अपने घरों का गंदा पानी गली या सडकों पर बहाने के लिए अब मजबूर नहीं होना पड़ेगा,क्योंकि अब जलनिगम द्वारा यहाँ पर भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण हिने जारहा है। इस कार्य के लिए यहाँ जमीन भी मिलगयी है। और अब जल निगम नगरीय ने इस निर्माण के लिए सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया है। जी 15 फरवरी से पहले डीपीआर तैयार कर अनुमति के लिए शासन को भेज दिया जाएगा।
ज्ञातब्य है कि बिलरियागंज पहले नगर पंचायत थी, लेकिन इस बार निकाय चुनाव से पहले इसे नगर पालिका का नगर पालिका बना दिया गया। जिससे इसका क्षेत्रफल और आबादी दोनों बढ़ गई। 60 से अधिक राजस्व गांवों को इसमें जोड़ा गया है। अब आजमगढ़ जिला में तीन नगर पालिकाएं हो गई हैं। नगर पालिका में शामिल गांवों के लोगों को पालिका प्रशासन शहरी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास तो कर रहा है, लेकिन वहां पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट न होने से कस्बे से प्रतिदिन निकलने वाले गंदा पानी के ट्रीटमेंट की कोई उत्तम व्यवस्था नहीं है, जबकि देखा जाए तो नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में 42 करोड़ की लागत से एसटीपी का निर्माण पूरा हो चुका है। अब सीवर लाइन से घरों के नालों को जोड़ने का काम चल रहा है। कमों बेस यही हालत नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में भी है जहा 12 एम एल डी की एसटीपी के निर्माण के लिए 34 करोड़ की डीपीआर तैयार कर के शासन को अनुमति के लिए भेज दिया गया है। जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता जियाउल हक के अनुसार शासन से निर्देश के बाद नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में 12 एमएलडी की एसटीपी की स्थापना के लिए जल निगम को एक हेक्टेयर जमीन की तलाश थी, लेकिन राजस्व विभाग एसटीपी के लिए 0.82 हेक्टेयर जमीन ही उपलब्ध करा पाया है। जमीन मिलने के बाद जल निगम नगरीय द्वारा एसटीपी निर्माण, सीवर लाइन बिछाने आदि का सर्वे शुरू कर दिया गया है। 15 फरवरी से पहले सभी कार्यों का डीपीआर तैयार करके शासन कोअनुमति के लिए भेजा जाएगा