Azamgarh news:अलग-अलग सड़क हादसे में इलाज के दौरान दो की मौत
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले मे अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार गंभीरपुर क्षेत्र के गोसाई की बाजार के पास 21 सितंबर को स्कूल बस की चपेट में आकर बाइक सवार गुलशन सरोज 22 निवासी उमरीश्री गंभीर रुप से घायल हो गया,उसे इलाज के लिए सीएचसी लालगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे वाराणसी ले जाकर भर्ती कराए,जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के एक भाई व एक बहन बताए गए है,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं दूसरी घटना,
सुबह टहलने के लिए निकली थी महिला ट्रक ने कुचला इलाज के दौरान मौत
जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के पास रविवार की सुबह टहलने निकली महिला को ट्रक ने कुचल दिया था,उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया,परिजन उसे वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।महुआरी गांव निवासिनी निर्मला देवी (52) रोज की भांति रविवार की सुबह भी टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गई। निर्मला के दोनों पैरों पर से ट्रक चढ़ कर गुजर गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराए। जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया,परिजन उसे वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई,इसके बाद परिजन शव लेकर वापस लौट आए,परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया,Where the condition became more serious, doctors referred him to the higher centre, the relatives were taking him to Varanasi that he died on the way, after the relatives returned with the body, the relatives of the police on the information of the body Sent for post-mortem,