आजमगढ़:अज्ञात कारणो से लगी आग में हजारों का सामान जलकर खाक

Goods worth thousands burnt to ashes in a fire caused by unknown reasons

रिपोर्ट:जय प्रकाश श्रीवास्तव

बोगरिया,आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रासेपुर बाजार से कंचनपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर चंद्रजीत पासवान पुत्र स्वर्गीय प्रसाद के घर रियाइसी मड़ई थी जिसमें बुधवार के दिन में लगभग 11:00 बजे अज्ञात कारणो से आग लग गई जिसमें घर के लोग खेत में किसी कार्य हेतु गए हुए थे उसी समय रियाइसी मड़ई में आग लग गई। जिसमें रखे हुए सामान जलकर खाक हो गए। जिसमें दो चौकी, तीन खटिया,पांच बोरी यूरिया, चार बोरा गेहूं, पांच बोरी चावल, एक मोटर, लगभग 2500 रुपए की दवा, तीन रजाई,दो कंबल, 2500 रुपए नगद जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना गृह स्वामी ने फायर ब्रिगेड तथा पुलिस चौकी रासेपुर को दिया जिसमें आग लगने के काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा था। गांव के लोगों ने हैंडपंप तथा टुल्लू पंप के जरिए किसी तरह आग पर काबू पाया। लगभग 1:00 बजे के करीब लेखपाल पहुंच चुके थे। पीड़ित चंद्रजीत पासवान का कहना है कि रासेपुर चौकी पर जब मैं पहुंचा और घटना की जानकारी दी उस समय मुझे चौकी से डांट कर वहां से भगा दिया गया। करीब 3:00 बजे 112 नंबर घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि तरवां थाना से लेकर मेहनगर थाने तक आने वाले जितने भी गांव हैं यहां अगर कभी कोई आग से बड़ी घटना घट जाए तो फायर ब्रिगेड को लालगंज से आने में काफी ज्यादा समय लगता है। इसलिए प्रशासन से यह भी गुजारिश है की इधर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाए जिससे कि आसपास के आने वाले लगभग 100 से 150 गांवों को किसी अनहोनी घटना से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button