राजस्थान में जिले खत्म करने के मुद्दे पर कल होगी चर्चा स्थगन प्रस्ताव पर बोलेंगे कांग्रेस विधायक
The issue of abolishing districts in Rajasthan will be discussed tomorrow, Congress MLAs will speak on the adjournment motion
जयपुर ( मनोहर लाल शर्मा राजस्थान प्रभारी)
विधानसभा में जिलों के मुद्दे पर स्थगन को अनुमति देकर वापस लेने के मुद्दे पर बना गतिरोध दूर हो गया स्पीकर वासुदेव देवनानी ने जिलों को खत्म करने को लेकर लगे स्थगन प्रस्ताव पर अब कल अनुमति देने की व्यवस्था दी है स्पीकर ने कहा है कि कल नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी और गंगापुर विधायक रामकेश मीणा को बोलने की अनुमति दी जाएगी इसके बाद मंत्री जवाब देंगे स्पीकर ने कहा कि ना में पक्ष के और ना पक्ष के दबाव में हूं यह साफ कह रहा हूं इस नाते इस मुद्दे पर मैंने नियमाबली को देखा है एक ही व्यवस्था हो सकती है कि आज जो व्यवस्था हो गई कल इस स्थान पर दो सदस्यों को बोलने की अनुमति दी जाएगी इससे पहले स्पीकर वासुदेव देवनानी ने शून्य काल में विपक्ष को मुद्दा उठाने की अनुमति दी थी लेकिन बाद में फैसला वापस ले लिया इससे नाराज कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी हंगामा बड़ा तू देवनानी ने कुछ देर के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी इससे पहले विधानसभा में आज प्रश्न कल शुरू होते ही दो मुद्दों को लेकर सदन में किस स्थान के हालात बन गए स्पीकर ने सवालों के जवाब पड़े हुए माने जाने और सीधे पूरक सवाल पूछने की व्यवस्था लागू करने की घोषणा की इस पर मंत्रियों ने विरोध किया (इसी बीच हरिमोहन शर्मा ने पंचायती राज के सवालों को लेकर तंज कशा) राजपाल के अभिभाषण पर भैंस के दौरान कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा अंत विरोध मुख्यमंत्री को कमजोर कर रहे हैं अलग-अलग संभाग पर अलग-अलग मुख्यमंत्री बने हुए हैं कोटा संभाग के मुख्यमंत्री अलग बीकानेर और जोधपुर के मुख्यमंत्री अलग हैं जयपुर के मुख्यमंत्री अलग हैं शर्माने पंचायत राज के तबादलों में गड़बड़ियों को लेकर सरकार पर जमकर तंज कसा उन्होंने कहा कि पंचायती राज में दवाड़ों का यह हाल था कि 1000 तबादलों पर हाईकोर्ट में रोक लगा दी हिंदुस्तान में यह रिकॉर्ड बन गया है इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है हरि मोहन शर्मा ने मंत्री दिलावर से कहा मैं आपकी बेशर्मी के लिए आपको धन्यवाद देता हूं इस पर मंत्री दिलावर ने कहा कि रिश्ते का कोई आधार तो होगा