आजमगढ़:कब्रिस्तान की जमीन से हटवाया प्रशासन ने अतिक्रमण

Azamgarh: Administration removed encroachment from cemetery land

आजमगढ़ जिले के तहसील क्षेत्र निजामाबाद के पवई लाडपुर में गुरुवार  को अस्थाई  कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों के सहयोग से सहायता से अतिक्रमण हटाया। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र निजामाबाद के पवई लाडपुर में कब्रिस्तान के जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील पर की थी जिस पर एसडीएम ने नया तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई जिस पर नया तहसीलदार आदर्श सिंह व गठित टीम ने कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश की। बाद में अतिक्रमणकारियों को पाबंद करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सरायमीर पुलिस ने थाने की पुलिस ने पवई लाडपुर ग्राम सभा में गुरुवार को ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने गुमटियों को कब्रिस्तान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। कब्रिस्तान की भूमि पर प्रशासन के पहुंचते ही अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अपना सामान लेकर चलते बने। प्रशासन की सराहनीय कार्य से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button