महाराष्ट्र पुलिस ने नाइजीरियन नागरिक को किया गिरफ्तार, 20 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद

[ad_1]

नालासोपारा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के विजय नगर क्षेत्र में तुलिंज पुलिस स्टेशन की आतंकवाद निरोधक सेल (एटीएस) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 20 लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकरण कर जांच शुरू कर दी है।

तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव ने आईएएनएस को बताया कि 31 जनवरी को गश्त के दौरान तुलिंज पुलिस स्टेशन के आतंकवाद निरोधक सेल को गुप्त सूचना मिली कि ग्रे हाफ टी-शर्ट, पैंट और काली टोपी पहने एक नाइजीरियन नागरिक नालासोपारा पूर्व स्थित वसई विरार सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन अस्पताल के सामने फुटपाथ पर ड्रग्स बेचने के लिए आने वाला है।

सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव को मामले की जानकारी दी और मौके पर तैयारी की। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी नाइजीरियन नागरिक ओग्बुफ़ी इफ़ेनी इबेह (49 वर्ष), जो मीरा रोड का निवासी है और मूल रूप से नाइजीरिया का नागरिक है, को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब नालासोपारा में नाइजीरियाई नागरिकों के खिलाफ ड्रग्स तस्करी की कार्रवाई की गई हो। इससे पहले, 29 जनवरी, 30 जनवरी और 3 फरवरी को एंटी नारकोटिक्स सेल (मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) ने नालासोपारा से तीन नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ा था। इनके पास से भी लाखों रुपए के ड्रग्स मिले थे।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button