Azamgarh news:मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तर पर आज ब्लाक पल्हना, रानी की सराय, कोयलसा, पल्हनी, मिर्जापुर, फूलपुर, मुहम्मदपुर, तहबरपुर एवं अन्य ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कलस्टर के अनुसार अमृत कलश यात्रा निकाली गयी।अमृत कलश यात्रा में ग्राम पंचायतों से संग्रहित अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र/स्काउट एवं गाइड्स/एन०सी०सी० एवं अन्य ग्रामीण जन के साथ जुलूस के रूप में ग्रामीण मार्गों से होते हुए संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलश में संग्रहित मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लाक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया गया। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 तक प्रत्येक दिन एक या दो रूट पर कलश यात्राएं निकाली जायेंगी।इसी क्रम में जनपद के ब्लॉक मुहम्मदपुर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लाक मुहम्मदपुर में कलश यात्रा डीजे व बाजे के साथ निकाली गई जो रसूलपुर, बनावे गंगापुर, टेकमलपुर, विसहम मिर्जापुर, बहोरापुर, मखदुमपुर, रामपुर अनदोई, गौरी ,शिवराजपुर, उमरी गनेशपुर ,मुजफ्फरपुर, रानीपुर रजमो, आदि गांव से होकर ब्लॉक मुहम्मदपुर में पहुंची जहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बने शिलापट्ट पर नतमस्तक हुई,ततपश्चात कलश ब्लाक में सुरक्षित रखा गया,खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के तहत 3 अक्टूबर से विभिन्न गांव से कलश यात्रा निकाली जा रही है जो 11 अक्टूबर तक निकल जाएगी जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना ,साथ ही साथ लोगों में देशभक्ति की भावना जागृति करना है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत श्रवण कुमार,ग्राम विकास अधिकारी बलिराम,शिक्षा राय,वंदना सिंह,खण्ड प्रेरक अजय सिंह,हरिकेश ,प्रधान संजय कनौजिया, प्रधान संजय कनौजिया, राजेंद्र प्रसाद,प्रधान वीर बहादुर, प्रधान गुफरान , प्रधान कमल सिंह, मानसिंह , प्रधान रफीक उर्फ गुड्डू ,मो सउद, प्रधान मोहन सरोज , प्रधान आबिद, प्रधान सुबाष यादव ,मानसिंह पटेल, राधेश्याम कुमार ,देवनारायण यादव, भारत कुमार ,अनिल आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button