आजमगढ़:आवासीय मकान में आलवेस्टर तोड़ते हुए अराजक तत्वों का वीडियो हो रहा वायरल पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर की शिकायत
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर हुए नरसंहार के बाद भी पुलिस प्रशासन शबक लेने को तैयार नहीं है जमीन से जुड़े मामलों को अब भी गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसका एक ताजा मामला सामने आया है एक मकान में लगे हुए कई अल्वेस्टर को कई लोग मिलकर लाठी और डंडों से तोड़ते हुए गाली गलौज करते हुए और जमकर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामले पड़ताल कि गई तो पता करने पर पता चला है कि यह वीडियो अहरौला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का है जो बीते 26 सितंबर को दिन के करीब 11:30 बजे अराजक तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है जिसका किसी परिजन ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है बताते चलें विशुनपुरा गांव निवासिनी पीडिता गीता सिंह पत्नी हरिनारायन सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी से उनकी जमीन से जबरीया रास्ता लेना चाहते हैं जबकि उनके घर के पीछे सरकारी रास्ता है जिसमें 26 सितंबर को लगभग आधा दर्जन की संख्या में लाठी डंडों से लैस होकर लोगों ने घर के दरवाजे के सामने लगा दर्जनों अल्वेस्टर लाठी डंडे से तोड़ दी और लोगों को मारपीट कर घायल भी कर दिया मामले में पीड़ित के द्वारा 112 नंबर पर डायल किया गया जिस पर पीड़ित का कहना है कि खुद पीड़ित के बेटे अमन को ले जाकर पुलिस ने ही 151 में चालान भी कर दिया पुलिस को 28 सितंबर को तहरीर दी गई थी इसमें पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया है और अब घर पर पहुंचकर मामले में दोनों पक्षों से सुलह समझौता के लिए दबाव बना रही है और समझौता न करने पर तरह-तरह से फसाने के धमकी दे रही है। गीता सिंह के द्वारा गुरुवार को 5 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से तहरीर दी गई है तहरीर में गीता सिंह का आरोप है कि 4 अक्टूबर को उनके घर पर दो पुलिस वाले पहुंचे और दोनों पुलिस वाले मामले में मुकदमा वापस लेने और सुलह करने का दबाव बना रहे थे और उन्होंने अभद्रता भी की मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था पुलिस ने उक्त मोबाइल लेकर उसे तोड़ने की धमकी दी और मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया और काफी धमकी देने के बाद वह वापस लौट आए गीता सिंह के द्वारा उपरोक्त पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई और विपक्षियों पर भी कठोर कार्रवाई की मांग की गई है । बताते चलें घटना में देवरिया की दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी पुलिस शबक नहीं ले रही है।। वायरल वीडियो।।