Azamgarh :चोरी के समान के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी के समान के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनेश विंध्याचल चौबे ग्राम – चकरजई पोस्ट- विनोवापुरी थाना – अहरौला जनपद- आजमगढ़ मो0नं09324788417 उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बदस्खतीय खुद का बताते हुए बाबत प्रार्थी अपने पूरे परिवार के साथ ढ़ाई साल से मुम्बई रहता हैं प्रार्थी जब दिनांक 02.04.2024 को सुबह करीब 6.00 जब घर आया तो घर मे जाकर देखा कि चोर द्वारा आंगन के रास्ते से घर में घुसकर घर के अन्दर से घर में लगा सारा बल्ब, होल्डर , पानी का मोटर , दो ऊपर वाला पंखा , 15 मोटर इलेक्ट्रिक केबल वायर तथा मेरी माता जी का बक्सा तोड़कर उसमें रखा एक सोने का चैन व एक जोड़ी चाँदी का पायल तथा जमीन से जुड़े तथा अन्य सभी जरूरी कागजात तथा बैंक पेपर और बैंक लाकर की चाभी , मोटर साइकिल की चाभी व पेपर चोर आंगन के रास्ते से घर के अन्दर घुसकर चुरा ले जाने के सम्बंध में दाखिल की -कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा मु0अ0सं0 156/24 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 विश्राम गुप्ता द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । विवेचना के क्रम मे ।
2. दिनांक 22.01.2025 को आवेदक श्री माता प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 हरीराम ग्राम हांसापुर खुर्द थाना – अहरौला जनपद आजमगढ़ मो0नं0 9889898761 उपस्थित थाना आकर एक किता प्रा0पत्र हिन्दी लिखित बदस्तखती खुद का बताते हुए बावत अज्ञात चोर ने गिमटी के खिड़की तोड़कर उसमे रखा टाफी, विस्कुट, कुरकुरे पुकार आदि सामानो को चुरा करके गिमटी को धकेल देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया कि दाखिला तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर कम्प्यूटर पर चिक दस्तन्दाजी किता करके कायमी मु0अ0सं0 026/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस दिनांक घटना 20/21.01.2025 समय करीब अ0त0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । विवेचना के क्रम मे ।
3. दिनांक 21.12.2024 को आवेदक सैय्यद अब्बास रजा पुत्र सैय्यद मोहम्मद कैश नि0 माहुल थाना अहरौला आजमगढ द्वारा ई-एफआईआर दर्ज कराई गयी थी कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के भाई के मकान से ढाई लाख का सामान चोरी हो गया है। जिसके आधार पर मु0अ0स0 528/2024 धारा 305 (ए) BNS बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 रंजन कुमार साव द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे । दिनांक 08.02.2025 को उ0नि0 विश्राम गुप्ता मय हमराह के कुल 03 मुकदमों का अनावरण करते हुए चोरी गये सामान एक जोड़ी पायल , 7 पीस एलईडी बल्व , 5 पीस होल्डर , दो उपर वाला पंखा का सेट , एक पानी का मोटर टूलूपम्प , 2 पैकेट टाफी , 2 पैकेट विस्कुट , एक पैकेट पुकार पान मसाला , 15 पीस कुरकुरे का पैकेट , एक कम्बल रंग भूरा , एक छोटा गैस स्टोप , 6 अदद कप , 6 अदद प्लेट कोरकरी के साथ 01 शातिर अभियुक्त जयहिन्द पुत्र रामप्रीत निवासी बहराकोठी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को मंगारीपुर पुलिया से- दिनांक 08.02.2025 समय 23.50 बजे बजे गिरफ्तार किया गया। । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0न्यायालय किया गया ।