अग्निबीर अमर शहीद जितेंद्र सिंह तंवर पर आधारित नाटक देख भावविभोर हुए लोग

People were moved after watching the play based on Agniveer Amar Shaheed Jitendra Singh Tanwar

मार्टीनगंज-आजमगढ़

रिपोर्ट शिवम सिंह

महर्षि पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। देश भक्ति कार्यक्रमों ने खूब वाहवाही लूटी।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रवीण सिंह, अवधेश सिंह एवं प्रबन्धक अखिलेश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक शिक्षा का अधिकार, अहिल्याबाई एव हथकरघा का विकास, माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, मुझे माफ़ करना ओम साईं राम, भारत मेरा सबसे है प्यारा, जन गढ़ मन अधिनायक जय हो, वीरो का है वतन मेरा, नाटक न्याय का संघर्ष, कर हर मैदान फतेह, श्रीराम तांडव, प्रथम अग्निबीर के बलिदान पर नाटक, माँ तुम्हारा लाडला रण में अभी घायल हुआ, धरती को जहर मत दो आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा दहेज प्रथा, महाकुंभ, देशभक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि मुझे भरोसा है कि देश मजबूत हाथों में है। अध्यक्षता राम अचल यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्र और क्रांति सिंह ने किया। इस मौके पर सौरभ सिंह वीनू , प्रधानाचार्य संजीव सिंह, , डा0 राजेव रंजन यादव, दीपक यादव, प्रवेश, विनोद यादव, धीरेंद्र मिश्रा आदि रहे।

Related Articles

Back to top button