प्रोफेसर सूरज प्रकाश समाजवादी शिक्षक सभा के बने जिला अध्यक्ष
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्त को समाजवादी शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डॉक्टर एसपी सिंह पटेल द्वारा जिला अध्यक्ष का मनोनीत पत्र दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष का उत्तरदायित्व सौंपते हुए कहां की समाजवादी पार्टी की विचारधारा तथा जन जन तक नीतियों को पहुंचाने के लिए प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्ता गतिशील रहेंगे इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शिक्षक एवं कर्मचारियों ने प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया स्वागत करने वालों में , प्रोफेसर विनीत पांडे, डॉ उमेश , स्व वित पोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह, डॉक्टर सज्जन गुप्ता, डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर बृजेश यादव, डॉक्टर अजय बहादुर, डॉ रणधीर श्रीवास्तव, डॉ अनुज श्रीवास्तव, डॉक्टर सिराज अहमद, डा रजनीश दीक्षित, डॉ सत्य प्रकाश तिवारी,डॉ विधत्री तिवारी, योगेंद्र वर्मा, नागेंद्र यादव, राजीव पांडे, राजू कुमार ,रवि कुमार, रिता यादव, सहित उपस्थित लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।