Azamgarh :मुखबीर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरों का हुआ सत्यांनास कंधरपुर पुलिस ने किया चार थानों की चोरी का पर्दाफास

मुखबीर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरों का हुआ सत्यांनास कंधरपुर पुलिस ने किया चार थानों की चोरी का पर्दाफास

रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़

पुलिस के अनुसार कंधरापुर थाना की पुलिस ने जनपद के कुल 04 थानों के 11 चोरी की घटनाओं का सफल सफल पर्दा फास् करते हुए चोरी के कुल सामान (कीमत 01 लाख रूपयें) व 18,000 नकदी के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार* किया है ।
11 फ़रवरी को प्रभारी निरीक्षक भगत सिंह मय हमराह द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ का अनावरण हेतु रोकथाम हेतु भवरनाथ चौराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि भोर्रा मकबुलपुर छोटा बाग मजार के पास कुछ चोर ,चोरी के सामान लिए है तथा चोरी किये गये सीसीटीवी के इलेक्ट्निक सामानो को पकडे जाने के डर से जला रहे है। अगर जल्दी किया जाय तो चोरी के माल के साथ पकड़े जा सकते है इस सूचना पर हम पुलिस वाले मय मुखविर खास के पहुँचे कि मुखबिर इशारा कर बताया कि मजार के पास बाग में जो लोग आग जला रहे है वही लोग है कहते हुए पीछे मुड़कर चला गया मौके पर ही दो व्यक्तियो को घेर कर समय 03.03 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जबकि दो व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

Related Articles

Back to top button