पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था का लिया गया जायजा व सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रांत वीर द्वारा शहर में आने वाले प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान उन्होंने प्रमुख मार्गों, चौराहों, और संवेदनशील स्थानों पर यातायात की सुगमता एवं प्रभावी प्रबंधन पुलिस बल की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा शहर में आने वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों जैसे-1. सोनू घाट चौराहे पर डायवर्जन के लिए बैरियार लगाने व कोन लगाने हेतु, 2. रुद्रपुर मोड़ पर रिफ्लेक्टर लगाने व बैरियर लगाने हेतु, 3. सुभाष चौक पर बैरियर व कैमरा लगाने हेतु तथा पूर्वा चौराहा पर बैरियर लगाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों से उनकी कार्यप्रणाली और क्षेत्र में यातायात से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी और शहर में जाम की स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बैरियर लगाने लिए निर्देशित किया गया । इसके साथ ही, महोदय ने यह भी निर्देश दिया कि स्कूलों, अस्पतालों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने हेतु प्रमुख चौराहों पर CMOS SENSOR कैमरे लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इसके अतिरिक्त, महोदय द्वारा वाहन चेकिंग की गयी और आम नागरिकों और वाहन चालकों से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें । यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आमजन की भागीदारी आवश्यक है, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके और शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे ।
इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी यातायात/रुद्रपुर श्री अंशुमान श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह व यातायात उप निरीक्षक श्री भुपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और शहर में सुगम यातायात बना रहे ।