आजमगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बी एस सी में पढ़ रहे छात्र की मौत

A student studying in B.Sc. died after being hit by an unknown vehicle

मार्टीनगंज -आजमगढ़:

रिपोर्ट शिवम सिंह

दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव गांव निवासी रोहित पुत्र निर्मल 21 वर्ष अपने पड़ोसी शनि पुत्र श्यामू 20 वर्ष के साथ अपनी मां से यह कहकर की बाल कटवाने जा रहे हैं और गाड़ी में पेट्रोल भरवा के वापस आएंगे ।
आज शाम 3:00 बजे मार्टिनगंज सिकरौर मार्ग पर सुरहन गांव के पास फायर स्टेशन के सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए गाड़ी के पीछे बैठा सनी पुत्र श्यामू ने घायलावस्था में परिजनों को सूचना दी जब तक आसपास के लोग और परिजन पहुंच पाते तब तक रोहित की मौत हो चुकी थी परिवारीजन ग्रामीणों की मदद से शनि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मार्टीनगंज रूपेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जब इसकी सूचना परिवार वालों को और गांव वालों को मिली तो चौकी मार्टीनगंज का घेराव करते हुए मार्टीनगंज वरदह मार्ग को जाम कर दिया मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने परिवार वालों को समझा बुझा करके करीब 15 मिनट चले जाम को समाप्त कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया मां कमला का रोक-रोकर बुरा हाल है रोहित पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था वह बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। इस संबंध में चौकी इंचार्ज मार्टीनगंज रूपेश कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है तहरीर मिली है मामले में न्याय संगत कार्रवाई होगी।।

Related Articles

Back to top button