Azamgarh :राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने जनसुनवाई के तहत सुनी महिलाओं की समस्या

राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने जनसुनवाई के तहत सुनी महिलाओं की समस्या

35 प्रार्थना पत्रों मे से 18 का मौक़े पर ही किया निस्तारण

रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़

आजमगढ़ 13 फरवरी– उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य डा० प्रिंयका मौर्या द्वारा जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के अन्तर्गत कुल 35 प्रकरण प्राप्त हुए मा० महोदया द्वारा 18 प्रकरण का त्वरित निस्तारण किया गया, शेष प्रकरण को सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी डी०सी० त्रिपाठी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
मा० सदस्या द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन सभागार में समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसुनवाई में उपस्थित समस्त महिलाओं एवं पुरुषों को महिला कल्याण विभाग योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी गयी तथा 02 लाभार्थी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, 04 लाभार्थी को स्पॉन्सरशिप योजना तथा 02 लाभार्थी को निराश्रित महिला पेंशन योजना से लाभान्वित करने की जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी।
राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य द्वारा जन सुनवाई में प्राप्त महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। जन सुनवाई के पश्चात संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर प्रकरण की समीक्षा भी की जायेगी।
इसके उपरान्त राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, आजमगढ़ में मा० सदस्या के उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव के अन्तर्गत नवजात बच्चियों को बेबी किट, दूध का बॉटल उपहार स्वरूप वितरित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह, महिला थानाध्यक्ष प्रज्ञा सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेन्टर के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button