Azamgarh :उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती में फर्जी दस्तावेज पेश करने वाला 01 अभ्यर्थी गिरफ्तार

उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती में फर्जी दस्तावेज पेश करने वाला 01 अभ्यर्थी गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया के दौरान 20 वीं वाहनी पीएसी में दौड़ परीक्षा के दौरान रजिस्ट्रेशन नबंर 11243222 , रोल नंबर 2608663 अभ्यर्थी आशीष कुमार चौबे पुत्र कन्हैया जी चौबे ग्राम छोडहर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 27 वर्ष का बायोमैट्रिक के दौरान फार्म में अपनी जन्मतिथि 08.09.1995 व दस्तावेज (मार्कशीट) में जन्मतिथि 08.09.1998 अंकित पाया गया । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय , का0 नीरज कुमार , का0 अखिलेश कुशवाहा , म0का0 अर्चना पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा मौके पर पहुंच कर आशीष कुमार चौबे उपरोक्त से पूछताछ करते हुये दिनांक 12.02.2025 को समय 15.40 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button