फखरुल हसन चांद का आरोप, 'भाजपा के पास मुद्दे ही नहीं'
[ad_1]
लखनऊ, 15 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने शनिवार को भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा, “इनसे कुछ भी पूछो तो ये लोग वही गिने-चुने मुद्दे गिनाने लगते हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इन लोगों से बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल करो, तो इनके पास कुछ भी बोलने के लिए नहीं रहता है।”
समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा आमतौर पर हिंदू, मुसलमान, लव जिहाद, मदरसा, फिल्में, यूसीसी जैसे मुद्दे ही उठाती है। इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द भाजपा की राजनीति चल रही है।
उन्होंने महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में इस समय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। लेकिन, अगर इस संबंध में भाजपा से किसी भी प्रकार का सवाल करेंगे, तो आपको इस पर कोई जवाब नहीं मिलेगा। आप इन लोगों से महंगाई पर सवाल कीजिए, तो इनके पास कुछ नहीं होगा कहने के लिए। बेरोजगारी पर सवाल करें, तो इन लोगों के पास कुछ भी नहीं रहेगा कहने के लिए।
सपा नेता ने सरकार पर किसानों को फसल का उचित दाम न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, लेकिन अगर आप इनसे कोई सवाल करेंगे, तो ये लोग इस पर कुछ भी नहीं कहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से विफल है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी लगातार जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाती रहेगी।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ