Azamgarh news:राम जानकी सरकार की इच्छा से हम बजरंग रूपी इस धर्म ध्वजा को धारण करके आगे बढ़ते रहें-मौनी बाबा शौर्य जागरण यात्रा रानी की सराय पहुंची
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले शौर्य जागरण यात्रा रानी की सराय कस्बे में पहुंची जहां लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। स्वागत में रानी की सराय कस्बे में घरों व डिवाइडरों पर झंडी पताका लगाए गए। इस दौरान पूरा कस्बा श्री राम नाम की जय घोष से गुंजायमान हो गया।
मखौड़ा धाम अयोध्या से 30 सितंबर से निकली शौर्य जागरण यात्रा जो काशी में 10 अक्टूबर को समाप्त होगी। । इस दौरान इस जागरण यात्रा को विभिन्न नगरों व बाजारों में स्वागत किया गया इसी क्रम में सोमवार को जागरण यात्रा रानी की सराय में पहुंची जहां लोगों ने भव्य स्वागत किया ।जागरण यात्रा पर पुष्प बरसाए वही जागरण यात्रा की सभा रानी की सराय कस्बे के काशी दास मंदिर के पीछे एक गेस्ट हाउस में पहुंची। सभा का शुभारंभ मखौड़ा अखाड़े के महंत भरत दास जी मौनी बाबा ने श्री राम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। वही बजरंग दल हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारी का मालयार्पण का स्वागत किया। वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। अयोध्या के मखौड़ा अखाड़े के महंत जी ने कहा राम जानकी सरकार की इच्छा से बजरंग दल का जो संदेश है उसको हम सब अमृत वचन मानते हुए, शास्त्रों का संदेश मानते हुए,मनुष्यों का संदेश मानते हुए राम जानकी सरकार की इच्छा से हम बजरंग रूपी इस धर्म ध्वजा को धारण करके आगे बढ़ते रहें।वही शौर्य जागरण यात्रा लगभग एक घंटे के बाद आगे की ओर प्रस्थान कर गई।