आजमगढ़:मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकली कलश यात्रा
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी के नेतृत्व में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लाक मुहम्मदपुर के रामपुर अबूसईद, मोहनाठ, गौसपुर घुरी, चकिया हुसेनाबाद ,कोटिया जहांगीरपुर ,सरायभाऊ, चकिया हुसेनाबाद ,असीलपुर ,अल्लीपुर,रोवा विशुनपुर ,किशुनपुर ,काशीनाथ, जगजीवनपुर अमरपुर ईश्वरपुर रफीपुर, रंजीतपट्टी, जहांनपुर, कोहड़ौरा, मसूदपट्टी, अमौड़ा जहानियापुर, सरसेना खालसा आदि गांव से कलश यात्रा निकल गई जो गांव से होकर ब्लॉक मुहम्मदपुर में पहुंची जहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बने शिलापट्ट पर नतमस्तक हुई,ततपश्चात कलश ब्लाक में सुरक्षित रखा गया। कलश यात्रा में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर शहीदों को याद करने एवं लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए सरकार द्वारा मेरी माटी, मेरा देश के तहत कलश यात्रा निकली गई है, जिसका उद्देश्य है लोगों में देश व अपनी मिट्टी के प्रति जागरूकता लाना है।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत श्रवण कुमार , जिया लाल यादव ,ग्राम विकास अधिकारी मनीष यादव ,प्रशांत यादव, प्रीति सिंह ,गरिमा मिश्रा ,खंड प्रेरक अजय सिंह,हरिकेश , अरविंद यादव उर्फ पिंटू , पिछड़ा संवाद संचालक राकेश यादव, रविंद्र प्रसाद गुप्ता ,शनी गुप्ता, सुरेंद्र प्रजापति, मुन्ना चौहान ,अमित कुमार, मुरली मौर्य, ओम प्रकाश यादव ,बुझारत यादव, गामा यादव, अवधेश कुमार ,विजय कुमार, चुन्नीलाल, अवधेश चौहान , प्रमोद विश्वकर्मा ,जनार्दन, राम अवतार, विनोद यादव, उमेश विश्वकर्मा , राकेश कुमार ,प्रभाकर यादव ,पारसनाथ लोग उपस्थित थे।