महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के सुगम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाअधिकारी ने अधिकारियों की रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में अधिकारियों को स्वम नजर रखने का दिया निर्देश

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी।मऊ। घोसी, मऊ, दोहरीघाट आदि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों पर निर्देशित अधिकारियों ने मौके पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म,बस स्टैंड एवं अन्य स्थलों पर समुचित व्यवस्था को लेकर उप जिला अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। डीएम के निर्देश पर घोसी, दोहरीघाट रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एसडीएम अभिषेक गोस्वामी को,दोहरीघाट में नगर मजिस्ट्रेट को रेलवे स्टेशन मऊ,एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना सुमित सिंह को रेलवे स्टेशन मोहम्दाबाद गोहना, उपजिलाधिकारी सदर को बस स्टैंड,नायब तहसीलदार सदर को इन्दारा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ को नियंत्रित करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त संबंधित अधिकारी अपने संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा तथा भीड़भाड़ वाले स्थान का नियमित भ्रमण कर भीड़भाड़ को समुचित व्यवस्था को परखेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों, बसों की समय सारणी के अनुसार भीड़ का आकलन करें तथा प्लेटफार्म एवं रोडवेज अथवा अन्य किसी स्थल पर अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत स्वयं अपने समकक्ष पुलिस अधिकारी के साथ उपस्थित रहकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने एआरएम को रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ को नियंत्रित करने तथा बसों के आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

जिससे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को समस्त उप जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने उनके लिए निर्धारित रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं भीड़ भाड़ के स्थानों का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button