आजमगढ़:सेकेंडरी मुंशी मौलवी परीक्षा की प्रथम पाली में 36 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी

रिपोर्ट: रोशन

आजमगढ़ शहर के सीताराम मोहल्ले में स्थित जामिया हजरत जैनब निशवा मदरसे में प्रातकाल प्रथम पाली में सेकेंडरी मुंशी मौलवी की परीक्षा चल रही थी जिसमें 98 बे पंजीकृत छात्रों को परिच्छा देना था।किंतु परीक्षा में 62 छात्र ही उपस्थित होकर परीक्षा दिए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते 36 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया ।इस मौके पर केंद्र व्यवस्था बूतूल फातमा और सह केंद्र व्यवस्थापक् रियासत हुसैन तथा परीछा हाल में ड्यूटी दे रहे जुनैद अहमद तौफीक अहमद मोहम्मद कासिम इस्माइल साजिदा मोहम्मद आसिफ आदि लोग अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे थे परीक्षा के बीच में फ्लाइंग स्टार से इनामुल्लाह व सबीना बानो परीक्षा कच्छ में पहुंचकर छात्रों को चेक करने के बाद ऑफिस में जाकर मौजूद रजिस्टर पर लिखा पढ़ी किया।

Related Articles

Back to top button