आजमगढ़ में 7 लाख की शराब जप्त,पकड़ी गई बिहार भेजी जा रही थी अवैध देशी शराब
Liquor worth Rs 7 lakh seized in Azamgarh, illegal country liquor was being sent to Bihar
आजमगढ़, 17 फरवरी,: मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बेचने की अनुमन्य तिथि समाप्त होने के बाद ट्रक में परिवहन किये जा रहें अवैध देशी शराब कुल 222 पेटी (कीमत लगभग 07 लाख रूपये) बरामद, सोमवार को थाना मुबारकपुर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भटौरा अण्डरपास के नीचे खड़ी मैक्सी ट्रक (वाहन) से लदा हुआ कुल 222 पेटी (बेचने की अनुमन्य तिथि समाप्त) अवैध देशी शराब की बरामदगी की गयी। उक्त वाहन का चालक जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम विनोद पाण्डेय निवासी ग्राम भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ को समय 19.50 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 318(4) बीएनएस बनाम जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम विनोद पाण्डेय निवासी ग्राम भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव प्रभारी चौकी लोहरा द्वारा की जा रही है।