Azamgarh news:नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में निकली अमृत कलश यात्रा
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज /आजमगढ़:मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा को लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के कर्मचारी व कार्यकर्ता जहाँ आजादी के अमृत महोत्सव काल मे देश की मिट्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व सम्मान का भाव प्रगट कर रहे है तो वहीँ आजादी के अमृत काल खंड को जश्न के रूप मे भी मना रहे रहे है,इसी कड़ी में बुधवार को नगर पंचायत महराजगंज की अध्यक्ष ने पंचायत कर्मचारिओं, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली,कलश यात्रा मे शामिल लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज हाथो मे लिए देश भक्ति के गानों से पुरे कस्बे को राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत कर दिया | कार्यक्रम में सामिल लोगों ने घर-घर जाकर कलश मे माटी लिया और मिट्टी का सम्मान करते हुए कलश को हाथों मे उठाये भारत माता की जय व वन्देमातरम के नारों का उद्घोष करते हुए कस्बे का भ्रमण किया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से हुई और कस्बे का भ्रमण करते हुए कलश को नगर पंचायत कार्यालय पर रखा गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने यात्रा मे शिरकत किया | यात्रा मे प्रमुख रूप से समाज सेवी डा० सुनील जायसवाल, भाजपा नेता भूपेश मिश्र, गुंजन शुक्ला, सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्त्ता व नगर पंचायत के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।