आजमगढ़:अखिल भारतीय श्रमिक सम्मान यात्रा – श्रमिकों के हक और सम्मान की बुलंद आवाज

All India Workers' Honor Yatra - A loud voice for workers' rights and respect

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया,(आजमगढ़)आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में अखिल भारतीय श्रमिक सम्मान यात्रा के साथियों का स्वागत किया गया। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकार, न्याय, सुरक्षा और सम्मान के प्रति समाज और शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था। बड़ी संख्या में श्रमिकों और समाजसेवियों ने इस यात्रा में भाग लिया और श्रमिकों हितों के कल्याण की मांग उठाई।इस यात्रा में प्रमुख रूप से राजेश उपाध्याय जी, असरत भाई, प्रकाश कुमार, नीरज जी, चौधरी प्रेम कुमार जी, गुड्डू भाई और रामकिशोर जी शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए आवाज उठाई।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं और उनका सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की नींव रखता है। इस यात्रा के दौरान सरकार से यह मांग की गई कि सभी श्रमिकों को ₹5000 मासिक श्रमिक सम्मान निधि दिया जाए, जिससे वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।इस जागरूकता यात्रा के माध्यम से श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया गया और समाज से भी उन्हें उचित सम्मान देने की अपील की गई। यह यात्रा श्रमिकों के हक की लड़ाई को और मजबूत करने का संदेश देकर समाप्त हुई, जिसमें सभी ने एक साथ मिलकर श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के कार्यालय यात्रा के साथियों को संविधान की उद्देशिका दे कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था से राजदेव, दिनेश, राजेश, शिम्पा ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button