आजमगढ़ में बदमाश और पुलिस के मुठभेड़:पशु चोर को लगी पैर में गोली, 25हज़ार का घोषित था इनाम
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:निजामाबाद थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित पशु की चोरी कर तस्करी व वध करने वाला 25 हजार का ईनामियां अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अवैध तमंचा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल बरामद, 05.09.2023 को वादी मुकदमा अनिल प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी मु0 हुसैनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 04.09.2023 की रात्रि में मेरे पशु को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 389/23 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि उपरोक्त पशु की चोरी अभियुक्तों मो0 अल्ताफ पुत्र लतीफ, शादाब पुत्र लतीफ. मो0 शमशाद पुत्र इसलाम, मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा निवासी मुइयामकदूमपुर थाना निजामाबद ने किया है। गुरुवार को उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी मय हमराह ने मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश मे आये अभियुक्त मो0 अल्ताफ पुत्र लतीफ निवासी मुइयामकदूमपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुइया मकदूमपुर से गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त,शादाब पुत्र लतीफ, मो0 शमशाद पुत्र इसलाम,मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा समस्त मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अल्ताफ के पास से 27 किलोग्राम प्रतिबन्धित पशु का मांस, 01 लकडी का ठीहा और 01 चापड बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अल्ताफ ने बताया कि मैं अपने साथियों, शादाब पुत्र लतीफ,मो0 शमशाद पुत्र इसलाम, मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा समस्त निवासी मुइयामकदूमपुर के साथ मिलकर प्रतिबन्धित पशुओ को रात्रि में अगल – बगल के गांवो से चोरी और वध करके बेच देते है तथा दिनांक 04.09.2023 की रात्रि में हम लोगों ने ग्राम हुसैनाबाद से एक प्रतिबन्धित पशु चोरी कर उसका वध कर बेच दिया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मो0 अल्ताफ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 433/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया था।फरार अभियुक्तों ,शादाब पुत्र लतीफ,मो0 शमशाद पुत्र इसलाम, मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 – 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गुरुवार को उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हुसैनाबाद से प्रतिबन्धित पशु की चोरी और वध करके बेचने वाला अभियुक्त ग्राम बेगपुर आयमा कछनिया बाग की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह कछनिया बाग पहुंचे तथा समय करीब 00.46 बजे कछनिया बाग की तरफ आ रहे मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किये जिस पर अभियुक्त, मोटरसाइकिल घूमाकर भागना चाहा कि फिसलकर गिर गया और उठकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त मो0 सरफराज पुत्र मुस्तफा निवासी मुइयां के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 03 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 450 रुपये नकद व 01 मोटरसायकिल (प्लेटिना) बरामद किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 445/23 धारा 307/34 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं। घायल अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे साथी गांव में घूम फिरकर प्रतिबन्धित पशुओं की चोरी व वध करके बेच देते हैं।