आजमगढ़:लावारिस कुल 32 दो पहिया वाहनो की हुई निलामी
A total of 32 unclaimed two-wheelers were auctioned
आजमगढ़, 19 फरवरी, बरदह मे लावारिस कुल 32 दो पहिया वाहनो की हुई निलामी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनो के निस्तारण आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 19.02.25 को थाना स्थानीय पर लावारिस में दाखिल वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही की गयी जिसमे नायब तहसीलदार श्री हरिशंकर दूबे तहसील मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़ , थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ,निरीक्षक अपराध हीरामणि यादव बरदह उपस्थित रहे। थाना स्थानीय पर मे जब्त/लावारिश वाहनों की नीलामी की गयी जिसमे कुल 32 दोपहिया वाहनो का आर0टी0ओ0 द्वारा 1,60,400/- रु0 निर्धारित किया गया था। जिसमें कुल 12 आवेदकगण द्वारा निलामी मे भाग लिया गया। कुल वाहनो की निलामी 2,96,400/- रु0 में हुई है। जिसमें खुली बोली मे अलग-अलग सर्वाधिक बोली अभिनव तिवारी द्वारा 104700 रुपये की बोली गयी ।