राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का तीसरा दिवस।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। स्थानीय
बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने वार्ड न 8 लवरछी में पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण कार्यक्रम, चलाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में निकाली गयी और ग्रामीण जनों को जागरूक भी किया जन जन को यह शिक्षा पर्यावरण की करो सुरक्षा “के नारे लगाते हुए पूरे गांव में जागरूकता फैलाये!इसके बाद स्वयं सेवकों में पर्यावरण संरक्षण के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें टीम 2 प्रथम,टीम 5 दूसरे स्थान पर और टीम 3 तीसरे स्थान पर रही इसके बाद स्वयं सेवकों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें श्रेया तिवारी को प्रथम स्थान,रौनक उपाध्याय, द्वितीय जया शुक्ला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन बौद्धिक सत्र में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि आज यदि हम पर्यावरण को नहीं बचाएंगे तो कल का भविष्य नहीं देख पाएंगे हमारा अस्तित्व समाप्त हो जाएगा हमे पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की जरूरत है अध्यक्षता करते हुए मनोविज्ञान विभाग के डॉ संजय सिंह ने बताया कि पर्यावरण हमारे मन मस्तिष्क को भी प्रभावित कर्ता है स्वच्छ पर्यावरण से ही हम उन्नति कर पाएंगे विशिष्ट अतिथि डॉअनुज श्रीवास्तव ने बैंकों का समाज पर होने वाले प्रभाव को विस्तार से बताया वही समाजशास्त्र के डॉ, अरविंद कुमार पांडे ने पर्यावरण चुनौतियों और उनके समाधान पर गंभीरता से अपने विचार रखे!प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया।